बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) 46 साल के हो गए हैं। 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाने जाते हैं। देश के दो शहरों में उनके लग्जरी घर हैं। वे महंगी-महंगी कारों से चलना पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं रणदीप हुड्डा की संपत्ति, घर, कारों और कमाई के साधनों के बारे में....
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, रणदीप हुड्डा के पास तकरीबन 12 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो 88 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
रणदीप हुड्डा के गैरेज में लगभग 95 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है।
रणदीप हुड्डा के पास लगभग 71.39 लाख रुपए की रेंज रोवर और 65.36 लाख रुपए की कीमत वाली वॉल्वो वी90 कार भी है।
रणदीप हुड्डा मुंबई में लग्जरी घर में रहते हैं, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर्स ने डिजाइन किया है। इसके अलावा रोहतक, हरियाणा में उनका पैतृक घर है, जहां वे अक्सर आते-जाते रहते हैं।