देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर एक महिला की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में महिला के चारों तरफ कुछ दूसरी महिलाओं ने साड़ी लगाकर उनकी डिलीवरी कराई. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में देर रात से उन्हें बेड नहीं दिया गया, जिसके बाद मजबूर होकर डिलीवरी बाहर हुई है.



महिला को बच्चा होने के बाद नर्स बच्चे को तुरन्त अंदर लेकर गई. वायरल वीडियो की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली तो मामले की जानकारी जुटाई गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक महिला(30 वर्ष) निवासी खेरा, गाजियाबाद यूपी को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि वह एक बच्चे को जन्म देने जा रही थी.

हालांकि आरोपों के मुताबिक उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और उन्होंने अस्पताल परिसर में ही एक बच्ची को जन्म दिया. अब महिला और बच्चे दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों ठीक हैं.  स्त्री रोग विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक के अधीन उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा  कि हमें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.