देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण से लेकर पश्चिम तक मॉनसून फैल चुका है. IMD के अनुसार, गुजरात, ओडिशा, और झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बौछार पड़ सकती है.
बता दें मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई और उपनगरों में बारिश या आंधी आ सकती है. ऐसे में इन राज्यों के साथ आसपास के जिलों में आने वाले 5 दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली में अगले 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में 9 जुलाई तक बारिश होने के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को ही सुबह बारिश में मौसम का मिजाज बदल दिया, जहां मिनिमम टेंपरेचर 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन थोड़ी देर की बारिश ने उमस कर दी थी. लेकिन सोमवार यानी आज बादल छाए रहेंगे, जहां हल्की बारिश की संभावना है. यानी की मिनिमम टेंपरेचर 36 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें, तो लखनऊ में मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD के अनुसार, लखनऊ में बारिश की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अलीगढ़, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, अयोध्या, प्रतापगढ, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जैसे कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 36.0
श्रीनगर 23.0 33.0
अहमदाबाद 26.0 35.0
भोपाल 25.0 33.0
चंडीगढ़ 26.0 34.0
देहरादून 24.0 34.0
जयपुर 26.0 33.0
शिमला 18.0 26.0
मुंबई 24.0 31.0
लखनऊ 27.0 38.0
गाजियाबाद 27.0 34.0
जम्मू 24.0 33.0
लेह 17.0 34.0
पटना 27.0 36.0