पिछले सत्र में देखी गई बिकवाली के बाद बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। चांदी में भी उछाल दर्ज किया गया। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर में तेज बढ़त से सोने में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। भारत में फिजिकल सोने के डीलरों ने पिछले हफ्ते भारी छूट की पेशकश की क्योंकि मांग कमजोर रही। आगे सोने के आयात पर टैक्स बढ़ने की वजह से कीमत और प्रभावित होगी।



इतना हुआ कीमती धातुओं का दाम
एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.19 फीसदी या 98 रुपये की तेजी के साथ 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, चांदी वायदा (Silver Futures) 0.10 फीसदी या 56 रुपये की मामूली तेजी के साथ 56,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,304 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 58,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। आज छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 फीसदी गिरकर 106.45 पर आ गया।


ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत सस्ती हुई। सोना 2.09 फीसदी नीचे 1764 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 2.78 फीसदी नीचे 19.12 डॉलर पर आ गई।


मंदी की आशंका से ब्रेंट क्रूड में भारी गिरावट आई। इसका दाम करीब 10 फीसदी गिरकर 102 डॉलर प्रति बैरल के पास हो गया। क्रूड में गिरावट के चलते India 10-Year Bond Yield 8bps घटकर 7.31 फीसदी हो गया।