आम आदमी के लिए बुरी खबर है। केंद्र सरकार ने अनाज, आटा, शहद, चावल समेत कई अनब्रांडेड खाद्य वस्तुओं पर 5 से 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। नई दरें सोमवार यानी 18 जुलाई से लागू होंगी। यानी आम आदमी के घर का बजट फिर बिगड़ने वाला है।



केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार, कृषि उत्पादों जैसे गेहूं का आटा, अन्य अनाज, दालें, पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ जैसे उत्पादाें पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लागू हाेगा।

आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब अनाज पर टैक्स लगाया गया है। अब सोमवार से आटा करीब 120 व चावल 300-400 रु. क्विंटल महंगा हो जाएगा। भारतीय उद्याेग व्यापार संघ के आह्वान पर शनिवार काे नागौर व मेड़ता की धानमंडी बंद रही थी।

निर्णय के बाद आज से खाद्यान्न, व्यापार सब महंगा
1. पैक किया हुआ आटा, पैकिंग दालें, पैकिंग अनाज, शहद, पापड़, चावल, खाद्यान्न पदार्थ, गुड़ पर अब 5 फीसदी जीएसटी देना हाेगा।
2. टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगे होंगे, क्योंकि इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
3. अस्पताल में 5 हजार रुपए (गैर-आईसीयू) से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी देना हाेगा।
4. होटलों के 1000 रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं था।
5. इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से ली जाने वाली फीस पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।