मैक्सिकन फिशिंग कस्बे के मेयर ने बाकायदा पूरे रीति-रिवाजों के साथ एक मगरमच्छ को अपना जीवनसाथी बना लिया है। मैक्सिको के मेयर जोएल वासक्वेज रोजास ने हजारों लोगों की उपस्थिति में एक मगरमच्छ से शादी रचाई।



शादी के दौरान मेयर की पत्नी यानी कि मगरमच्छ को वाइट गाउन पहनाया गया था। मैक्सिको में यह माना जाता है कि मगमच्छ से शादी रचाने के बाद पैसिफिक समुद्र में मछलियों और अन्य सी-फूड की संख्या बढ़ जाती है जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा होता है।

इसी मान्यता के चलते मैक्सिको के मेयर को यह ब्याह रचाना पड़ा। यहां रहने वाले लोग मानते हैं कि मगरमच्छ एक राजकुमारी है और इससे प्यार और शादी यहां के समुद्र में बहुत सी मछलियां ले आएगी। यह शादी मैक्सिकन रीति-रिवाज के साथ की गई।

शादी से पहले मैक्सिकन मेयर ने ऐलान किया कि 'मैं मगरमच्छ राजकुमारी से शादी करना चाहता हूं।' शादी के दौरान आतिशबाजी, डांस, और लोकनृत्य का नजारा भी देखने को मिला।