टिकट खिड़की पर शानदार ओपनिंग
फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ अमेरिका से एक दिन पहले भारत में 7 जुलाई को रिलीज हुई और रिलीज के पहले दिन ही इसने 18.60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके हॉलीवुड की टॉप ओपनिंग फिल्म्स में पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया। फिल्म ने पहले दिन अंग्रेजी में 11.75 करोड़ रुपये, हिंदी में 5.5 करोड़ रुपये, तमिल में 60 लाख रुपये और तेलुगू में 75 लाख रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपये रहा और इस दिन फिल्म ने अंग्रेजी में आठ करोड़ रुपये, हिंदी में तीन करोड़ रुपये, तमिल में 25 लाख रुपये और तेलुगू में 30 लाख रुपये की कमाई की।
शनिवार को 40 फीसदी उछाल
शनिवार को तमाम दफ्तरों में छुट्टी का दिन होने के चलते फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने बीते दिन के मुकाबले करीब 40 फीसदी का उछाल बॉक्स ऑफिस की कमाई में दर्ज किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ शनिवार को करीब 16 करोड़ रुपये का कारोबार करती दिख रही है। फिल्म के अंतिम आंकड़े रविवार की दोपहर तक आने की उम्मीद है और तभी ये साफ हो सकेगा कि फिल्म ने भाषावार संस्करणों में अलग अलग कितनी कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की पहले तीन दिनों की कमाई अब तक करीब 46.15 करोड़ रुपये होती दिख रही है।
शनिवार को 40 फीसदी उछाल
शनिवार को तमाम दफ्तरों में छुट्टी का दिन होने के चलते फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने बीते दिन के मुकाबले करीब 36 फीसदी का उछाल बॉक्स ऑफिस की कमाई में दर्ज किया है। रविवार की दोपहर मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने शनिवार को करीब 15.70 करोड़ रुपये का कुल नेट कलेक्शन किया। फिल्म ने तीसरे दिन अंग्रेजी में 10.50 करोड़ रुपये, हिंदी में 4.5 करोड़ रुपये, तमिल में 40 लाख रुपये और तेलुगू में करीब 30 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म की पहले तीन दिनों की कमाई अब तक करीब 45.85 करोड़ रुपये हो चुकी है। हिंदी में फिल्म के पहले तीन दिन की कमाई 13 करोड़ रुपये रही।