अगर आप हर महीने भारतीय रेल (Indian Railways) से ज्यादा सफर करते हैं लेकिन टिकट बुकिंग की लिमिट आपको परेशानी करती है तो घबराएं नहीं. रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, अब आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से अधिकतम 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकते हैं.


एक महीने में अधिक टिकट बुक करने का मौका 
पहले बिना आधार लिंक्ड यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट जबकि आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधितकम 12 टिकट बुक होते थे. अब रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब आपको एक महीने में अधिक टिकट बुक करने का मौका मिलेगा.

IRCTC ने बढ़ा दी है बुकिंग लिमिट
जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है. अगर आपने अपने आधार (Aadhaar) को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करा रखा है, तो अब आप एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से ऐसे करें लिंक
>> सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाएं.
>> अकाउंट में लॉग इन करें.
>> होम पेज पर आपको ‘माई अकाउंट’ ऑप्शन में ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आधार संबंधी जानकारी दर्ज करें और चेक बॉक्स में जाकर ‘Send OTP’ का ऑप्शन चुनें.
>> अब ओटीपी दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
>> केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा.