अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महंगे मेटल की कीमतों में तेजी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत (Gold Rate Today) सोमवार को 302 रुपये की बढ़त के साथ 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में सोना 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. चांदी (Silver Price Today) भी पिछले कारोबार के 59,450 रुपये प्रति किलोग्राम से 781 रुपये बढ़कर 60,231 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,839 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “सोने की कीमतों को कमजोर डॉलर का समर्थन मिला. एक उम्मीद ये भी है कि जी7 देश रूस से नए सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा था कि जी7 देश रूस से आयात होने वाले सोने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेंगे. यूक्रेन पर हमले को देखते हुए यह कदम उठाने की कोशिश की जा रही है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी यह बात पहले ही दोहरा चुके हैं. अगर सोने के निर्यात पर प्रतिबंध लगता है तो इससे सोने के भाव में बड़ी तेजी देखी जा सकती है. रूस पहले नंबर पर तेल और गैस और दूसरे स्थान पर सोने का निर्यात सबसे अधिक करता है.

सोना-चांदी के ताजा भाव

दूसरी ओर, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने बताया कि 999 शुद्धता वाला सोना शुक्रवार के बंद भाव 50,829 रुपये से 192 रुपये की तेजी के साथ 51,021 रुपये पर खुला, जबकि 999 शुद्धता वाला सोना 60,507 रुपये पर खुला, जो 59,350 रुपये के पिछले बंद भाव से 1,157 रुपये की बढ़ोतरी है. आईबीजेए की वेबसाइट ये रेट दिखाए गए हैं. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई.

आईबीजेए के मुताबिक, 999 प्योरिटी का सोना 51,021 रुपये पर खुला जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका रेट 50,829 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 995 शुद्धता का सोना 50,817 रुपये रहा जो पिछले दिन 50,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. 916 शुद्धता के सोने की कीमत 46,735 रुपये ही जो पिछले दिन 46,559 रुपये थी. 750 शुद्धता का सोना 38,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका जबकि पिछले दिन इसका भाव 38,122 रुपये था. 585 शुद्धता का सोना 29,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका जबकि पिछले दिन इसका भाव 29,735 रुपये था. 999 शुद्धता की चांदी प्रति किलो 60,507 रुपये की दर से बिकी जबकि पिछले दिन इसका भाव 59,350 रुपये था.

क्यों आई सोने में मजबूती

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) पर अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 202.00 रुपये (0.4%) की तेजी के साथ दोपहर 01:32 बजे 50,825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 781.00 रुपये (1.31%) की तेजी के साथ 60,530.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूती आई, क्योंकि कुछ पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई थी.