लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार रात वैवाहिक समारोह में शामिल परिवार के साथ गये डेढ़ वर्षीय बालक की कड़ाही के खौलते तेल में गिरने से झुलसकर मौत हो गई। हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है।



अकबरपुर में रामखेलावन की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम मंगलवार रात आयोजित था। बताते हैं कि इसी कार्यक्रम में शामिल होने सर्वेश का परिवार भी आया था। घर के भीतर आंगन में सर्वेश की पत्नी गीता अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र अर्पित के साथ चारपाई पर बैठी थी। रात करीब दस बजे अचानक बच्चा खेलते हुए पलंग से नीचे आ गया और खौलती कड़ाही में जा गिरा। किसी तरह से गंभीर रूप से झुलस चुके बच्चे को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मासूम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय अर्पित की मौत हो गई।