बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन गुरुवार को भी देखने को मिला. राज्य के अलग-अलग जिलों में स्कीम का विरोध किया गया और सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है.  प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की तो कई स्थानों पर ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गई.



प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क पर उतर जमकर बवाल मचाया और ट्रेन, बसों, दुकानों में तोड़फोड़ की. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. बिहार के छपरा, आरा,सहरसा, सीतामढ़ी, बेगूसराय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. तो वहीं, नवादा में उपद्रवियों ने बीजेपी ऑफिस पर हमला कर दिया. पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया. हालांकि, हमला करने के बाद सभी उपद्रवी फरार हो गए.