बेतिया में एक प्रेमिका का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका काजल अपनी शादी के बारे में बता रही है। प्रेमिका काजल कुमारी (उम्र 19) बोल रही है कि 'मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं। मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे। हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी। इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी थी।'
वायरल वीडियो में युवती कहती है- 'तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था। घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे। मुझे मारते पीटते थे। इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ। मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती। इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई। मेरे घर वालों ने झूठा केस नवलपुर थाने में दर्ज कराया है। मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी। हमलोगों ने शादी कर ली है। मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है, वो गलत है।'
काजल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
काजल कुमारी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है। छात्रा काजल कुमारी और शिक्षक बंधु चौधरी घर से प्रेम प्रसंग में फरार हो गए हैं। लड़की के पिता रामनाथ साह ने नवलपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। इस पर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए शिक्षक बंधु चौधरी के साथ जीने मरने की बात कह रही है।
लड़की के घरवालों ने दर्ज कराया है अपहरण का मामला: थाना अध्यक्ष
इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात मुझे नहीं मालूम है। इस मामले में थाने में लड़की के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।