आस्था और अंधविश्वास के फेर में फंसी एक मां ने अपने ही जवान बेटे की हत्या कर दी, जिसने भी यह घटना सुनी स्तब्ध रहा गया। मां-बेटे के प्रेम स्नेह के रिश्ते को हाशिए पर रखते हुए महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोहनी में घटित हुई। बताया जाता है कि 22.10.2020 के करीब 02.30 बजे रात ग्राम कोहनी में 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी पति बहोरी लोधी द्वारा किसी अंध विश्वास के चलते उत्पन्न हुये घरेलू विवाद एवं कलह के कारण मानसिक दबाव, तनाव व आवेग की स्थित में क्रोध वश घर में सो रहे अपने ही 24 वर्षीय सगे बेटे द्वारका लोधी की गर्दन में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। परिजनों एवं ग्रामवासियों ने यह बताया कि आरोपिया सनिया बाई लोधी पिछले कुछ समय से अंध विश्वास के कारण कई बार अपने घर में कुछ अनाप-शनाप बातें किया करती थी। जिस बात को लेकर आरोपिया के पति बहोरी लोधी एवं अन्य परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर कुछ इलाज एवं झाड़ फूंक भी कराने की बात बताई गई। इसी बात के कारण परिवार मे तनाव और कलेश का वातावरण बना था।



अंधविश्वास, क्रोध व मानसिक तनाव के चलते आरोपिया ने 22.10.2020 को घर में कुल्हाड़ी लेकर अपने बेटे द्वारका लोधी के कमरे में जाकर गर्दन पर कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपिया के पति बहोरी लोधी की रिपोर्ट पर महिला के विरूद्ध अपराध धारा 302 आईपीसी के तहत का दर्ज किया गया। मृतक द्वारका लोधी के शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। पूँछतांछ पर आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये घटना से प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी जिसे आरोपिया ने उसी कमरे में रखीं अनाज की बोरियों के पीछे छिपा कर रख दिया था, बरामद करा दिया है। आरोपिया सुनिया बाई को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना के कारण की जांच की जा रही है एवं घटना के वास्तविक कारण से जुड़े अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज पूरी घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें महिला द्वारा की गई निर्मम हत्या की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी, अति पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस.परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पन्ना राम सोहावन रावत घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी कोतवाली अरूण सोनी, चौकी प्रभारी बराछ उप निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार एवं थाना एव चौकी के पुलिस बल द्वारा प्रकरण की कार्यवाही संपन्न की गई।

हत्या से मचा हड़कम्प :

मां द्वारा अपने ही बेटी की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा दिया। बताया जाता है कि महिला का मांनसिक संतुलन ठीक नहीं था। गांव के लोग बताते हैं कि उसे अक्सर देवी आती थी और फिर वह कुछ भी बोलने लगती थी। परिजन भी इससे परेशान थे, उन्होंने महिला का मेडिकल उपचार कराने की बजाए, अंधविश्वास का सहारा लिया और झंड-फूंक कराकर बैठ गए। बताया जाता है कि यदि समय रहते महिला का उचित उपचार होता, तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती।