G7 समूह के कुछ देशों द्वारा रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद आज घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त आते हुए देखी गई है. एमसीएक्स पर सोना अगस्त वायदा 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 50814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.79% उछलकर 60219 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.


बता दें, बीते हफ्ते शुक्रवार को सोना अगस्त वायदा 50,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी जुलाई वायदा 59,749 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.5% बढ़कर 1,835.58 डॉलर प्रति औंस हो गया. विश्लेषकों का कहना है कि रूसी सोने पर G7 आयात प्रतिबंध सराफा को कुछ अल्पकालिक समर्थन प्रदान कर रहा है. जी 7 के अमीर देशों ने रविवार को रूसी सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए मॉस्को पर प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन पर आक्रमण के वित्तपोषण के अपने साधनों को काटने के लिए स्थानांतरित कर दिया. हाजिर चांदी 1.2% बढ़कर 21.36 डॉलर प्रति औंस हो गई. 

जानें- देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहा हैं-

चेन्नई : 47,700 रुपये

मुंबई : 47,650 रुपये

दिल्ली : 47,650 रुपये

कोलकाता : 47,650 रुपये

बेंगलुरु : 47,700 रुपये

हैदराबाद : 47,650 रुपये

केरल : 47,650 रुपये

अहमदाबाद : 47,680 रुपये

जयपुर : 47,800 रुपये

लखनऊ : 47,800 रुपये

पटना : 47,680 रु

चंडीगढ़ : 47,800 रुपये

भुवनेश्वर : 47,650 रुपये

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत भी 621 रुपये की गिरावट के साथ 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम थी.