टिकटॉक (TikTok) पर कई ऐसे मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक लड़के ने बारात में गजब का नागिन डांस (Nagin Dance) किया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बारात में लड़का दूल्हे की घोड़ी पर चढ़ गया. दूल्हे के मुंह में नोट दबाकर नागिन डांस करने लगा. यही नहीं, उसने फिर दूल्हे के मुंह से नोट भी निकाल लिए. वहीं अन्य बाराती नीचे खड़े थे और वो भी नागिन डांस कर रहे थे.



इस वीडियो को कीर्ति राजपूत नाम के टिकटॉक क्रिएटर ने पोस्ट किया है, जिसके 2.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. ये वीडियो कब का है और कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर नागिन डांस के कई वीडियो वायरल हुए. लेकिन लोग इस नागिन डांस को नए तरह का बता रहे हैं. एक टिकटॉक यूजर ने लिखा, ''ये नागिन मुझे बहुत जहरीली लग रही है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ये वाला डांस तो बिलकुल अलग है. अगली बार इस डांस पर नई फिल्म बनेगी, जिसका नाम स्ट्रीट डांसर 2.0 होगा.''