कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद मध्यप्रदेश (MP News In Hindi) में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. एमपी के इंदौर में एक महिला समेत तीन लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1एन1 (H1N1) संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं जिनमें एक महिला शामिल है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बुधवार को बताया, ‘स्वाइन फ्लू के तीनों मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं.


उन्होंने बताया कि तीनों मामलों के साथ ही जिले में इस साल एच1एन1 संक्रमण मिलने की शुरुआत हो गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के तीनों मरीजों के घरों के आस-पास सर्वेक्षण कराया है और अब तक उनके संपर्क में आए किसी भी शख्स में एच1एन1 संक्रमण नहीं मिला है.

स्वाइन फ्लू है क्‍या, जानिए इसके लक्षण (Swine Flu Symptoms)

स्वाइन फ्लू को एच1एन1 के नाम के भी जाना जाता है. स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य एन्फ्लूएंजा के लक्षणों की तरह ही होते हैं, जो इस प्रकार हैं – 

  1. बुखार
  2. तेज ठंड लगना
  3. गला खराब हो जाना
  4. मांसपेशियों में दर्द होना
  5. तेज सिरदर्द होना
  6. खांसी आना
  7. कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं.