जम्मू शहर के पुराने सतवारी इलाके में नौवीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई। 14 वर्षीय किशोर चार दिन पहले घर से लूडो खेलने निकला था। हत्या के पीछे लूडो के खेल में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। ऑनलाइन गेम खेलने के नाम पर भी लेन-देन का मामला हो सकता है।
घर के पास एक खेत से किशोर का शव बरामद हुआ है। किशोर के चेहरे को जलाने की कोशिश की गई थी। एफएसएल टीम ने जांच के लिए सैंपल लिए हैं। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच चल रही है। सतवारी पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 14 साल के रितिक को चार दिन पहले उसके किसी दोस्त ने फोन किया। कहा, मोबाइल पर लूडो खेलते हैं। इसके बाद रितिक घर से चला गया लेकिन लौटकर नहीं आया। घरवालों ने काफी तलाश की। जानकारी नहीं मिलने पर सतवारी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।