बोर्ड रिजल्ट 2022 कल यानी 18 जून 2022 को जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिले अपडेट के मुताबिक, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 बजे यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित कर दिया जाएगा.



यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) में शामिल हुए स्टूडेंट्स कल इन्हीं वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट न चलने की स्थिति में बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2022) एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकेगा. जानिए यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी कुछ खास बातें. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट News18 की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल- 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022
यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या – 25,25,007
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 20 अप्रैल 2022 के बाद शुरू हुआ था.

इस साल 27 लाख 81 हजार 654 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

इस स्थिति में आपको अपने स्कूल की मदद लेनी होगी. वे आपके नाम से अपने रिकॉर्ड्स में से आपका रोल नंबर देखकर बता देंगे. इसके अलावा आपके आगे या पीछे आपका जो क्लासमेट बैठा हो, उससे उसका रोल नंबर पूछ लें और उसके रोल नंबर के आखिर में एक अंक लगाकर या घटाकर अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं.