जब जान पर बन आती है तो बेबस हो चुके लोग जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में देखने को मिला, जहां एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद अंदर फंसे लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते और क्रेन और सीढ़ियों के जरिए बाहर आते दिखे।


जानकारी के अनुसार, मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद इमारत में फंसी महिलाओं और पुरुषों जान बचाने के लिए क्रेन और सीढ़ियों की मदद से लटककर निकलते देखे गए। इसके साथ कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी। इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है तथा कुछ और लोगों के अब भी इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग और पुलिस के साथ ही अब एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। 

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारण इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।