सूरजपुर. कलेक्टर के बाद अब एसडीएम प्रकाश राजपूत का वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक युवक के करीब जाते हैं और उसे थप्पड़ जड़ देते हैं. युवक लॉकडाउन के दौरान घर बाहर निकला था. वो पुलिस को बाहर आने की वजह बता रहा था. तब तक एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उससे उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया. वीडियो में थप्पड़ के बाद वह युवक साथ के पुलिसवालों से बात भी करता नजर आया.


इस दौरान भी हाथ जोड़कर खड़ा रहा. ये वीडियो भैयाथान इलाके का है, प्रकाश यहीं के SDM भी हैं. प्रकाश राजपूत का ये वीडियो शनिवार शाम से वायरल हुए सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के मारपीट वाले वीडियो की वजह से मीडिया से बच गया था. मगर रविवार को ये क्लीप भी आ गई जिसमें प्रकाश मारपीट करते दिख रहे हैं. रविवार की सुबह इस मामले में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रणबीर शर्मा हटाने का आदेश जारी कर IAS गौरव सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर बना दिया है.