एलन मस्क ने ट्विटर डील को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। हालांकि, डील हमेशा के लिए नहीं रोकी गई है, बल्कि उन्होंने टेम्परेरी तौर पर इसे होल्ड किया है। यानी फिलहाल ये डील किसी कारण से रोक दी गई है। दुनिया का सबसे अमीर शख्स ने ट्वीटर को लेकर चल रही डील को होल्ड करने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि, इस डील को होल्ड करने की वजह स्पैम है। मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की थी। इसके बाद पूरी दुनिया में इस डील को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि इसके बाद मस्क ने मजाकिया अंदाज में ये बताया था कि वो आने वाले दिनों और किन कंपनियों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।

टेस्ला के सीईए एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सिक्योर किए हैं, जिससे वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें।
एलन मस्क ने ट्विटर डील को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। हालांकि, डील हमेशा के लिए नहीं रोकी गई है, बल्कि उन्होंने टेम्परेरी तौर पर इसे होल्ड किया है। यानी फिलहाल ये डील किसी कारण से रोक दी गई है। दुनिया का सबसे अमीर शख्स ने ट्वीटर को लेकर चल रही डील को होल्ड करने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि, इस डील को होल्ड करने की वजह स्पैम है। मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की थी। इसके बाद पूरी दुनिया में इस डील को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि इसके बाद मस्क ने मजाकिया अंदाज में ये बताया था कि वो आने वाले दिनों और किन कंपनियों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।

Twitter Deal Temporarily On Hold Says Elon Musk
टेस्ला के सीईए एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सिक्योर किए हैं, जिससे वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें।