नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. दिल्ली में बुधवार सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है, जबकि दिल्ली के प्रशांत विहार और शालीमार बाग में तेज बारिश के ओले भी गिरे हैं.
दरअसल, पश्चिमी विक्षोक्ष की सक्रियता ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. पिछले चार दिनों से लू नहीं चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली हुई है. वहीं, पिछले दो दिन से उमस ने जरूर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी थी. लेकिन, दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.