अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार की घोषणा के बाद भी महिलाओं पर जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब महिलाओं पर तालिबानियों ने कोड़े बरसाए हैं. तालिबानियों ने महिलाओं पर सरेआम उस समय कोड़े बरसाए गए जब ये काबुल में पाकिस्तानी दखल का विरोध कर रहीं थीं.



उसी दौरान कई तालिबानी लड़ाके आए और कोड़े से पिटाई करने लगे. कई महिलाओं ने विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ महिलाएं दौड़कर भागने के लिए मजबूर हो गईं. लेकिन तालिबानी लड़ाकों के हाथ ढीले नहीं पड़े.

ये फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
ये फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

बंदूक दिखाने पर भी नहीं डरीं महिलाएं

वहीं, महिलाओं का कहना है कि वो विरोध जारी रखेंगी. वो इससे डरने वाली नहीं है. इससे पहले, महिलाओं पर तालिबानी लड़ाकों ने बंदूक तान दी थी. लेकिन बंदूक के सामने खड़ी महिला टस से मस नहीं हुई थी.

उसकी ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का विरोध पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए ज्यादा है कि क्योंकि उसके दखल से ही अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ और आगे भी वो अपनी मनमर्जी चलाने के लिए ही सरकार में दखल दे रहे हैं.