राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी लू का प्रकोप जारी रहा और शहर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार और बुधवार को आंधी और गरज के साथ छीटें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा, ”रविवार को भी लू चल सकती है. सोमवार और बुधवार को दिल्ली में आंधी या गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.” विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि औसत से दो डिग्री अधिक रहा.
यह 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
बचाव के अन्य तरीके भी अपनाने के लिए कह रहे हैं
वहीं, दोपहर में खबर सामने आई थी कि अप्रैल के महीने में ही तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. जिसकी वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाएं चल रही हैं. तेज धूप पड़ रही है. यही वजह है कि तापमान के बढ़ने से हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों को लगातार गर्मी और लू से बचाव के लिए सलाह दे रहे हैं. बुजुर्गों से लेकर बच्चों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने का सुझाव दे रहे हैं. साथ ही इस दौरान बचाव के अन्य तरीके भी अपनाने के लिए कह रहे हैं.