गुजरात के पोरबंद जिले में देवड़ा गांव में एक महिला ने अपने बेटे और नवजात बेटी के साथ कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लीलूबेन मोरी (27) ने शायद घरेलू कलह के चलते शनिवार रात को यह कदम उठाया है।
कुटियाना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला,उसके दो वर्षीय बेटे और 45 दिन की बेटी के शवों को रविवार शाम को कुएं से निकाला गया। उन्होंने बताया,‘‘ पुलिस को रविवार को मामले की जानकारी दी गयी,जिसके बाद दमकलकर्मियों का एक दल शवों को निकालने के लिए पहुंचा। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह इस घटना के पीछे का कारण प्रतीत होता है। जांच जारी है।