कानपुर में मंगलवार को हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोचिंग संचालक की पत्नी की हत्या कर दी गयी। वहीं पति अपनी कार में बेहोशी की हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया।
यह घटना कल्याणपुर के केशव पुरम स्थित एक अपार्टमेंट की है। यहां कोचिंग संचालक की पत्नी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। उसका शव बेडरूम में जमीन पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l पुलिस को मौके से खून में सना हुआ कुकर और कोचिंग संचालक द्वारा लिखा हुआ एक नोट बरामद हुआ है l
उधर कोचिंग संचालक बिल्हौर में अपनी कार के भीतर बेहोशी की हालत में मिला l पुलिस ने उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है l जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।