अमेरिका के नार्थ कैरोलिना प्रांत में एक हाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में एक छात्र की मौत हो गयी। विंस्टन-सलेम पुलिस प्रमुख कैटरीना थॉम्पसन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शहर के माउंट ताबोर हाई स्कूल में गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।


उन्होने बताया कि संदिग्ध हमलावर छात्र अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के बाद स्कूल का बंद कर दिया गया।इससे पहले सोमवार को इसी तरह की घटना में विलमिंगटन के न्यू हनोवर हाई स्कूल में एक छात्र को गोली मार दी गयी थी।