दक्षिण पश्चिमी मानसून गुजरात और मध्य प्रदेश में दस्तक देने के बाद छत्तीसगढ़ की ओर रुख कर चुका है। वहीं अब बंगाल की खाड़ी में लगातार कम वायुदाब क्षेत्र बनने पर राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून तय समय से आ सकता है। प्रदेश में बीते दो तीन दिन से गर्मी के तीखे तेवर रहने से माना जा रहा है कि मानसून सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग के नए कलैंडर के अनुसार प्रदेश में मानसून का आगमन तय समय से पहले यानि करीब 19 या 20 जून को हो सकता है। आगामी 26 जून तक पूरे प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।

mansoon
लू का दौर जारी
प्रदेश के कई जिलों में लू का दौर जारी है और आगामी दो दिन और आगामी १९ जून तक यही हालात रहने की संभावना है। प्रदेश के छह जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर में लू चलने और दिन में पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। वहीं प्रदेश के १८ जिलों में मेघगर्जन के साथ ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इन जिलों में अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, कोटा, करौली, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं। राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज गर्म रहा। शहर मेअधिकतम तापमान ४१.९ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं सबसे अधिक तापमान बीकानेर में ४६.२ डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.0 27.2
जयपुर 41.9 27.9
कोटा 41.3 27.8
डबोक 39.4 26.5
बाड़मेर 45.3 30.1
जैसलमेर 44.8 30.5
जोधपुर 43.4 30.2
बीकानेर 46.2 30.8
चूरू 44.5 29.7
श्रीगंगानगर 45.0 27.8