रेलवे स्टेशन पर टे्रन में उत्तरप्रदेश की महिला को डिलेवरी हुई। घटना हरदा स्टेशन एलटीटी बनारस ट्रेन की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रसूता महिला शकुंतला देवी पति ब्रजेश कुमार 20 वर्ष निवासी उसकाटोला गांव तहसील भटनी जिला देवरिया उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। महिला अपने पति बृजेश के साथ ट्रेन नंबर 12167 एलटीटी मुंबई से वाराणसी सुपर फास्ट से बनारस जा रही थी। ट्रेन के कोच नंबर एस-6 में महिला को खिरकिया और हरदा रेलवे स्टेशन के बीच प्रसव पीड़ा हुई। महिला यात्रियों ने उसका प्रसव कराया। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन को हरदा रोका गया। आरपीएफ के टीआई राजेश दुबे, प्रधान आरक्षक बदनसिंह मीना और जीआरपी के कैलाश यादव ने स्टेशन पहुंचकर महिला को उतरवाकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। महिला को देखने के लिए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नवीन जैन ने पहुंचकर जांच की गई।
गरीबरथ में माह भर लगेगा अस्थाई अतिरिक्त कोच
हरदा. रेल प्रशासन द्वारा गरीबरथ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जबलपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 1218 7/1218 8 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच अस्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था गाड़ी संख्या 1218 7 में 25 मई से 29 जून तक तथा गाड़ी संख्या 1218 8 में 26 मई से 30 जून तक लागू रहेगी।