शादी के सीजन में आमतौर पर दूल्हा- दुल्हन के वीडियो ही वायरल होते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से एक फोटोग्राफर चर्चा का विषय बना हुआ है. फोटोग्राफर ने शादी में सबके सामने जो काम किया है, वो काफी मजेदार और हैरान करने वाला है. फोटोग्राफर की शरारत को नेटिजन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वायरल वीडियो में फोटोग्राफर फोटो खींचने के बहाने चोरी करता हुआ नजर आता है. लेकिन वो चोरी में सफल नहीं हो पाता. शादी में मौजूद सभी लोग उसे चोरी करते हुए पकड़ लेते हैं. 



सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फोटोग्राफर मस्ती करते हुए चोरी करता हुआ नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर पहले तो फोटो खींचने की एक्टिंग करता है. फिर धीरे से पूजा की थाली के पास पहुंच जाता है. 

थाली के पास पहुंचकर झट से पैसे उठा कर वापस आने लगता है. पूजा की थाली के पास बैठी दुल्हन उसे ऐसा करते हुए देख लेती है और हंसने लगती है. दुल्हन और फोटग्राफर को ऐसा करता देख वहां मौजूद सब लोगों को फोटोग्राफर की शैतानी का पता चल जाता है और सभी हंसने लगते हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.