केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद अब गाय को विस्फोटक खिलाने का मामला सामने आया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट पर छपी खबर के इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ये मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का है. जहां झंडुता इलाके में एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद गाय बुरी तरह से घायल हो गई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिमाचल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि इससे पहले केरल के मल्ल्पुरम से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसमें एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विल्सन को पकड़ा है और दो आरोपियों की तलाश जारी है.
हथिनी विनायकी को लेकर ZEE NEWS ने मुहिम चलाई है. ZEE NEWS की मुहिम के बाद विनायकी की हत्या के आरोप में विल्सन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी राज्य के वन मंत्री ने दी. इससे पहले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.