मेरठ जनपद के गंगानगर में महिला अधिवक्ता की डंडे से पिटाई का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। इसके कुछ घंटे बाद महिला अधिवक्ता एसएसपी से मिली और मकान मालिक और उसके बेटे पर दुष्कर्म व जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। वहीं मकान मालिक ने महिला अधिवक्ता पर बच्ची से अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि छह मार्च को महिला अधिवक्ता ने गंगानगर में किराये पर मकान लिया था। मकान मालिक भूतल पर और महिला अधिवक्ता प्रथम तल पर रहते थे। मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार महिला अधिवक्ता में विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि मकान मालिक ने महिला अधिवक्ता के हिस्से की बिजली और पानी भी काट दिया। दो मई को महिला अधिवक्ता को मकान मालिक की पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य लोगों ने डंडों से पीटा। बाल पकड़कर खींचा और घर से बाहर निकाल दिया। पड़ोसियों ने इस मारपीट का वीडियो बनाया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद महिला अधिवक्ता चार-पांच अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंचीं।
