आपने अक्सर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौराहों, गली के नुक्कड़ या ट्रेन पर लोगों को अपने-अपने अंदाज में चीजों को बेचते हुए देखा होगा। हाल के दिनों में भी एक चचा का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह अलग ही अंदाज में अखबारों को बेचते हुए नजर आ रहे हैं। यकीन मानिए जिस तरीके से शब्दों की तुकबंदी करके वो अखबार बेच रहे हैं, शायद ही आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन में अखबार बेचता हुआ नजर आ रहा है। हाथों में समाचार पत्रों का बंडल और तुकबंदी भरी कविता कहता है। 


शख्स तुकबंदी करते हुए कहता है कि 'यह अक्षर का ज्ञान है, बनाते इससे लोग पहचान हैं, छोड़ जाते निशान हैं…. मचा हुआ घमासान है, लेकिन हर बात का दुनिया में समाधान है, क्योंकि ये खबरों की खान है..! जिसके बाद यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आती है और वे कहते हैं, भाई एक अखबार दे दो। यह वीडियो पटना आरा रेलखंड के पटना बक्सर पैसेंजर ट्रेन की बताई जा रही है, जहां यह चचा तुकबंदी कर अखबार बेच रहे हैं। अखबार बेचने वाला ये शख्स कहां का है, यह अभी पता नहीं चल सका है।