प्रत्येक वर्ष 1 मई को श्रमिको के सम्मान में Labour Day | मजदूर दिवस, श्रमिक दिवस , लेबर डे मनाया जाता है तो चलिए आज हम श्रमिको के सम्मान में कुछ स्टेटस, Labour Day Slogan, Majdoor Diwas Status यहा शेयर कर रहे है, जिन्हें आप 1 मई को मजदूर दिवस के सम्मान के रूप में लोगो से Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram या कही भी शेयर कर सकते है

श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस, लेबर डे पर स्टेटस

Labour Day Status in Hindi | Majdoor Diwas Status



मजदूरों के संग निर्दयी व्यवहार होते हैंऔर हम भूल जाते हैं की उनके भी संसार होते हैं।

 

मजदूर दिवस पर हाथ मिलाएंखुशियां उनके साथ मनाएं।

Labour Day Best Status in Hindi

जब मिलेगा मजदूरो को उनका अधिकार और हटेगा हर भेदतभी देश में तरक्की होगी और मिटेगा सभी के ह्रदयों से खेद।

 

मजदूर नहीं होगा तो मेहनत कौन करेगाबेरंग दुनिया में रंग कौन भरेगा।     

Majdoor Diwas Status

देखो काम कर रहे हम दिन भर जीवन है हमारा व्यस्तफिर भी ना जाने क्यों दूसरो के तरह हमको सुविधाएं ना मिल रही समस्त।

Labour Day Status in Hindi

अपने कर्म का आनंद लेने वाले ही अपने कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं।

चलो ये अभियान चलाएं दुनिया भर मेंइसबार दिवाली पर दीप जलाएं मजदूर के घर में।

Labour Day Status in Hindi

वो भी किसी का भाई किसी की बहन होगीमजदूरों की बेइज्जती अब और न सहन होगी।

 

परम सुख और ख़ुशहाली का एक राज़ और शानदार नुस्खा है की अपने मन को हमेशा कार्यरत रखो।

Labour Day Best Status in Hindi

श्रमिक दिवस मनाओश्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक बनाओ।

Majdoor Diwas Status in Hindi

कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं हैजीवन का औचित्य साबित करने के लिए करते हैं।

Labour Day Status in Hindi

21वीं सदी कर रही पुकारबंद करो श्रमिकों पर अत्याचार।

 

मजदूर दिवस पर लो संकल्प किसान हो या नौकरीपेशाजीवन की भौतिक सुविधाओं का अधिकार मिले सबको एक जैसा।

 

मेहनत का अंत शांति के पल पाना है।

Majdoor Diwas Status

मजदूरों के भी अधिकार है हमारे समानउन्हें परेशान कर ना करो उनका अपमान।

Labour Day Status in Hindi

श्रमिक अपने खून-पसीने से देश की तरक्की को सींचते हैदिन-रात मेहनत कर देश को प्रगति के मार्ग पर आगे खींचते है।

Labour Day Best Status in Hindi

जब श्रमिको का होगा विकासतब देश में तरक्की का होगा प्रकाश।

Labour Day Status in Hindi

आवाज तुम यह बुलंद करोमजदूर हैं देश का आधार इनके साथ भेदभाव बंद करो।

Labour Day Best Status in Hindi

देश में गणतंत्र की सरकार हैमजदूरों को अपनी मांगो को रखने का अधिकार है।

 

आपकी की गयी कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती।

Labour Day Status in Hindi

मजदूर कौनजो दिन भर काम करता और रहता मौन।

Majdoor Diwas Status

मजदूर कौनजो काम करता दिन-रात मौन।

 

जिन्दगी में सफ़ल होने के लिए इतनी मेहनत करों कि अगर भगवान् ने तुम्हारें नसीब में सफ़ल होना न लिखा हो तो उन्हें फिरसे तुम्हारी किस्मत लिखने के लिए मजबूर होना पड़े।

Labour Day Status in Hindi

मजदूरों के भी अधिकार हैंउनका भी घर परिवार है।

Labour Day Best Status in Hindi

देश की तरक्की की खातिर हम अपना पसीना बहाते हैज्यादे कुछ नही इस मजदूर दिवस हम भी अच्छा व्यवहार चाहते है।

Labour Day Status in Hindi

1 मई को यही है लक्ष्यमजदूरो के आवाज को उठाना है हमारा कर्तव्य।

Majdoor Diwas Status

जो अपना काम पूरी निष्ठा से करते हैदेश के लिए कार्य करके उसके सपनों में रंग भरते है।

Labour Day Best Status in Hindi

देश के कामगार अपनी मेहनत से देश को विकास के पथ पर आगे खींचते हैंअपने कार्य से देश के तरक्की को सींचते है।

Labour Day Status in Hindi

उम्मीद करता हूँ इस मजदूर दिवस पर सबकी मांगे हो पूरीना रह जाये किसी की इच्छाएं अधूरी।

 

सांमती शासको का राज गया अब है गणतंत्र की सरकारमजदूर हो या व्यापारी सबको मिलना चाहिए उनका अधिकार।

Labour Day Facebook Status in Hindi

कार्यो के लिए जैसी इच्छा लेते हो साक्षात्कारतब हमें भी दो हमारी इच्छा का सेवाभार।

Labour Day Status in Hindi

ना छीनो हमारे अधिकारों को सत्ता का ना करो तुम दंभक्योंकि देश में गणतंत्र के साथ हो चुका है नवयुग का आरंभ।

 

जब मिलेगा मजदूरो को उनका अधिकार और हटेगा हर भेदतभी देश में तरक्की होगी और मिटेगा सभी के ह्रदयों से खेद।

Majdoor Diwas Status

देखो काम कर रहे हम दिन भर जीवन है हमारा व्यस्तफिर भी ना जाने क्यों दूसरो के तरह हमको सुविधाएं ना मिल रही समस्त।

Labour Day Status in Hindi

मजदूर और किसान देश की शक्ति हैंइसलिए पूरी हो इनकी इच्छाए यही मेरी अभिव्यक्ति है।

Labour Day Facebook Status in Hindi

क्यो रहते हो मौन जब देश में कामगारो का दमन होता हैऐसे मौको पर कैसे तुमसे चुप रहना सहन होता है।

Labour Day Status in Hindi

यदि किसी देश में मजदूर को पूरे अधिकार नही मिलतेतो उस देश की प्रगति रुक जाती है।

Labour Day Facebook Status in Hindi

देश की तरक्की के लिए मजदूरों के अधिकारों को सुनिश्चित करना आवश्यक है।

Majdoor Diwas Status

यदि भारत में मजदूरो का दमन होगातो एक तरह से यह मानवाधिकारों का हनन होगा।

 

मजदूर दिवस पर यही है निश्चय-करेंगे एक-दूसरे का सहयोगअपने हुनर को संवारकर देश के तरक्की में करेंगे इसका उपयोग।

Labour Day Status in Hindi

जब देश के मजदूर और कामगार वर्ग को उनके अधिकार मिल जायेंगेदेश स्वंय उन्नत हो जायेगा।

Labour Day Facebook Status in Hindi

आशा करता हूँ इस मजदूर दिवस हो सबकी समस्याएं समाप्तसबकी हो इच्छाएं पूरी और जीवन में हो खुशी व्याप्त।

Majdoor Diwas Status

कामगर वह हैं जो मानते हैं अपने काम को अपना धर्मइस दुनिया में सबसे प्रिय बस उनको अपना कर्म।

Labour Day Status in Hindi

मजदूर वह है जो भारत निर्माण को पूरा करते हैअपने मेहनत से सबके सपनों में रंग भरते है।

 

जो अपना काम पूरी निष्ठा से करते हैदेश के लिए कार्य करके उसके सपनों में रंग भरते है।

Labour Day Whatsapp Status in Hindi

उम्मीद करता हूँ इस मजदूर दिवस पर सबकी मांगे हो पूरीना रह जाये किसी की इच्छाएं अधूरी।

Labour Day Status in Hindi

मजदूर है देश की शान यह है जीवन का उत्थान

घर घर का विकास तब होता है जब मजदूर अपना पसीना बहाता है

ना होगा अब अत्याचार मजदूर करेगा केवल समय तक कार्य

Labour Day Whatsapp Status in Hindi

तेज धूप में कार्य करें मजदूर सड़क का निर्माण करें

Labour Day Status in Hindi

अब मजदूर करेगा विकास देश करेगा तेजी से विकास

मजदूरों को जरूरत है रोटी कपड़ा मकान की जरूरत है

मजदूर जब एक हो जाएं तो वह देश को हिला जाएं

मजदूर दिवस को याद करें ईमानदारी से अपना कार्य करें

मजदूर ऊंचाई की नींव हैंतो अन्धकार में क्यूँ हैं?  मज़दूर दिवस की शुभकामनायें…।

Labour Day Status in Hindi

मजदूरों को उनका पूरा हक देंउन्हें सताने वाले को अच्छा सबक दें।

मजदूर है वो पर इंसान हैउसके भी हक में सम्मान है।