पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने शनिवार 21 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol diesel new rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.



गौरतलब है कि आज लगातार 44वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि एलपीजी गैस सिलेंडर समेत जरूरी चीजों के दाम अब भी लगतर बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं देश में सबसे सस्ता और सबसे महंगा तेल कहां मिल रहा है.

सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल

इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है.

राजधानी में क्या है हाल?

- राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) 105.41 रुपये और डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में आज पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 
- कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर है. 
- चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है. 
- श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है. 
- भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है. 
- पटना में आज पेट्रोल-डीजल 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर है.