दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से 38 किमी की दूरी पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से एक कार में चार लोग आगरा की ओर जा रहे थे. जब वे जीरो पॉइंट से 38 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे। इसी दौरान कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार की आगे की सीट पर बैठे चालक समेत दो लोग फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही जेवर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती बस में बदमाशों का तांडव, पैसे, जेवर... लुटेरे सभी यात्रियों को ले गए
कार सवार दिल्ली निवासी
जेवर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद सामने बैठे लोगों के शव निकाले गए. इस हादसे में दिल्ली के फेज-1 बुद्ध विहार निवासी गौरव (26 साल) और दिल्ली के फेज-2 बुद्ध विहार निवासी लवकुश (19 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गौरव की मां लता (46 साल) और भाई कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।