झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन (JSSC) ने क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर के पदों (JSSC Clerk Recruitment 2022) पर रिक्‍त‍ियां जारी की हैं. योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार, जो पदों (JSSC Clerk Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह JSSC की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्र‍िया (JSSC Clerk Recruitment 2022) 20 मई से शुरू होगी



इसके अलावा उम्‍मीदवार इन पदों (JSSC Clerk Recruitment 2022) के लिए यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक http://www.jssc.nic.in/ पर क्‍ल‍िक कर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक http://www.jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure%20JIS(CKHT)CCE-2022 पर उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन (JSSC Clerk Recruitment 2022) भी देख सकते हैं. इस भर्ती अभ‍ियान (JSSC Clerk Recruitment 2022) के जरिये कुल 991 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. इसमें से 27 पद स्‍टेनोग्राफर और 964 क्‍लर्क के पद हैं. 

JSSC Clerk Recruitment 2022 : महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 20 मई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 19 जून 2022

JSSC Clerk Recruitment 2022: पदों का विवरण

क्‍लर्क ( कंप्‍यूटर ऑपरेटर ) – 352
स्‍टेनोग्राफर – 27
क्‍लर्क (बैकवॉर्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट ) – 104
क्‍लर्क (लेबर प्‍लानिंग टेस्‍ट‍िंग एंड स्‍किल डेवेलपमेंट ) – 144
क्‍लर्क (कॉमर्स डिपार्टमेंट) – 97
क्‍लर्क (लेबर प्‍लानिंग टेस्‍ट‍िंग एंड स्‍किल डेवेलपमेंट स्‍कीन कैटेगरी ) – 77
क्‍लर्क ( ऑफिस ऑफ एंप्‍लॉयमेंट स्‍टेट एंश्‍योरेंस स्‍कीम)- 36
क्‍लर्क (रीजनल ऑफ‍िस ऑफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट )- 104
क्‍लर्क (माइन जीयोलॉजी डिपार्टमेंट)- 45
क्‍लर्क (ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट डे रीजनल ऑफ‍िस )- 05

JSSC Clerk Recruitment 2022: योग्‍यता

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से उम्‍मीदवार 12वीं पास हो.

JSSC Clerk Recruitment 2022 : उम्र सीमा

न्‍यूनतम: 18
अध‍िकतम : 40

JSSC Clerk Recruitment 2022: एप्‍ल‍िकेशन फीस

आवेदन शुल्‍क : 100
SC/ST उम्‍मीदवारों के लिए : 50

वेतन :

चयन‍ित उम्‍मीदवारों को प्रति माह 81000 तक का वेतन प्राप्‍त होगा.