दिल्ली मेट्रो के स्टेशन अब सुसाइड पॉइंट में तब्दील होते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के मॉडल टॉउन मेट्रो स्टेशन का है जहां एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आजादपुर मेट्रो स्टेशन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया.
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 26 साल की लड़की उस वक़्त ट्रेन के सामने कूदी जब मेट्रो अपनी तेज रफ्तार से स्टेशन पर आ रही थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की पहचान मीनाक्षी गर्ग के तौर पर हुई. मीनाक्षी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में रहती थी और पेशे से अकाउंटेंट थी. परिवार ने बताया कि मीनाक्षी का इलाज चल रहा था.
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है. पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई कर शुरू कर दी है.