Taurus Horoscope Today 21 April, 2022: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. वृषभ राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 12 अप्रैल का राशिफल.


Varishabha Rashifal (वृषभ राशिफल), 21 अप्रैल:आपकी विनम्रता की वजह से संबंधित तथा समाज के बीच आपका मान-सम्मान बना रहता है. आज भी कार्य को सोच समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे. किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आप के लिए वरदान साबित होगी.

बातचीत करते समय सावधान रहे कि आप अनजाने में अपनी कोई महत्वपूर्ण बात सार्वजनिक कर सकते हैं. जिसकी वजह से आप की मानहानि होने की भी आशंका है. बेहतर होगा कि किसी के साथ भी वाद-विवाद तथा बहस जैसे मामले में ना उलझे.

इस समय व्यवसायिक कार्य में बहुत अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है. कमीशन संबंधी कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें. जमीन जायदाद संबंधी मामले में कोई बड़ी डील होने की संभावना है. मार्केटिंग संबंधी कार्यों को अभी टाल दे.

लव फोकस- ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंधों में किसी प्रकार का खुलासा होने से उसका असर दांपत्य जीवन अथवा परिवार पर असर पड़ सकता है.

सावधानियां- बुखार और गला खराब होने जैसी समस्या रहेगी. खानपान में उचित परहेज रखें तथा इलाज ले.

लकी कलर- हरा

लकी अक्षर- अ

फ्रेंडली नंबर- 6