ads

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, कार पर ट्रक पलटने से माता-पिता की मौत | बच्चे की जान बची

 

Delhi News Today: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, कार पर ट्रक पलटने से माता-पिता की मौत | बच्चे की जान बची

Delhi News Today: दिल्ली में आज गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि हादसा आरके पुरम में हयात होटल के करीब हुआ जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर जा गिरा. घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. इनमें इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चे की जान बच गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ट्रक पलटने की वजह से कार में सवार छह साल के बच्चे की जान बच गई है, जबकि उसके माता-पिता के मौत हो गई.

इससे पहले भीकाजी कामा फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कि सड़का हदासे और आग लगने के संबंध में एक कॉल आई. हम तुरंत घटनास्थल पहुंचे और देखकर पता चला कि एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया. उन्होंने आगे बताया कि हमने देखा कि कार में बच्ची और उसके माता-पिता हैं. माता-पिता की हालत काफी गंभीर लग रही थी. हमने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया जिसमें डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर स्टेशन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.