आगरा के भीम नगरी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उद्बोधन दे रहे थे. तभी तूफान आ गया और बिजली भी गुल हो गई. इसी बीच कुछ लाइट्स गिर गईं, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. हालांकि, हादसे में केंद्रीय राज्य मंत्री बाल-बाल बच गए. 


वहीं, हादसा होने से भीम नगरी में हड़कंप मच गया. अगर केंद्रीय मंत्री मंच से अपना उद्बोधन देने नहीं जाते, तो संभवतः मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी घायल हो सकते थे. फिलहाल वे पूरी तरह से ठीक हैं.  बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.