मेरठ। एटीएम से रुपये निकालने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान एटीएम में करंट आ गया।जिससे युवक करंट लगने के बाद वही गिर गया। युवक को एटीएम के भीतर गिरता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े । युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गयी।घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है। जहाँ इंडिया वन बैंक के एटीएम में पैसे निकालते करंट लगने से युवक मौत हो गयी।
मौके पर भीड़ ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि पहले भी इस एटीएम में इस तरह की घटनायें हुई जिसकी जानकारी बैंक को दी गयी थी। लेकिन बैंक ने लोगों की शिकायत को संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद आज एक युवक की जान चली गई। मौके पर पहुँची थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।