वैसे तो अक्सर देखने को मिलता है कि दो लोगों की लड़ाई के बीच कोई न कोई बीच बचाव करने के लिए पहुंच जाता है, लेकिन क्या बीच-बचाव करने पहुंचे शख्स को गुस्से में आकर लड़ाई करने वाले को ही पिटते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका (Girlfriend-Boyfriend) बीच सड़क पर लड़ते दिख रहे हैं, लड़की अपने प्रेमी पर न सिर्फ चिल्लाती है, बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़ देती है. इस बीच बीच-बचाव करने के लिए एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) पहुंचता है, लेकिन तभी उसे गुस्सा आ जाता है और वो अपना आपा खो देता है, फिर वो बीच सड़क पर लड़की की पिटाई करने लगता है.


घटना ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला इंदिरा गांधी पार्क से बाहर आने के दौरान अपने प्रेमी से लड़ने लगती है. झगड़ते समय लड़की अपने प्रेमी को खूब भला बुरा बोलती है और उसकी पिटाई करने लगती है. दोनों की इस लड़ाई को देखते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, तभी एक डिलीवरी बॉय इस मामले को शांत कराने के लिए पहुंचता है. 

देखें वीडियो-

देखें वीडियो-

डिलीवरी बॉय जैसे ही मामले को शांत कराने की कोशिश करता है, तभी लड़की उससे भी उलझ पड़ती है. लड़की की इस हरकत को देख डिलीवरी बॉय को गुस्सा आ जाता है और वो अपना आपा खो देता है, फिर डिलीवरी बॉय बगैर कुछ सोचे समझे लड़की को सरेआम पिटने लगता है. डिलीवरी बॉय को मौके पर मौजूद लोग हटाने की कोशिश करते हैं. पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.