Aries Horoscope Today 12 April, 2022: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मेष राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 12 अप्रैल का राशिफल.
Mesh Rashifal (मेष राशिफल), 12 अप्रैल:आज ऊर्जा तथा आत्मविश्वास से भरपूर दिन व्यतीत होगा. आप किसी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे. अगर गाड़ी वगैरह खरीदने का विचार है, तो इस कार्य के लिए प्रबल योग बने हुए हैं.
अपने नजदीकी मित्रों व संबंधियों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें. समय के अनुसार अपने स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है. क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम ना बनने से आप असहज भी हो जाते हैं. खर्च करते समय अपने बजट ध्यान भी रखना जरूरी है.
व्यवसायिक गतिविधियों में कोई मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है. परंतु साझेदारी के व्यवसाय में अपने पार्टनर के साथ संबंधों में किसी प्रकार की कटुता ना आने दे. नौकरीपेशा व्यक्तियों को अच्छे काम की वजह से तरक्की मिलने की संभावना है.
लव फोकस- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा. घर संबंधी किसी भी कार्य को करने में पारिवारिक सदस्यों का निर्णय भी अवश्य ले. इससे घर का वातावरण खुशनुमा तथा प्रेम भरा बना रहेगा.
सावधानियां- वर्तमान मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. गर्मी से अपना बचाव अवश्य करें, लापरवाही नुकसानदेह साबित होगी.
लकी कलर- ऑरेंज
लकी अक्षर- न
फ्रेंडली नंबर- 9