ब्रिटिश इंडियन सिंगर तरसेम सिंह सैनी के निधन की खबर आयी है.  सूत्रों के अनुसार, तरसेम सिंह सैनी का निधन 29 अप्रैल को लंदन में हुआ. पिछले 2 साल से वो हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसकी वजह से वो कोमा में चले गये थे. कोमा में जाने के बाद उनकी सेहत और बिगड़ गयी थी.


सिंगर के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. उनके सेलेब्स और फैंसल उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तरसेम सिंह सैनी को Taz और Stereo Nation के नाम से जाना जाता है. Taz ने 90 के दशक में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत क्रॉस कल्चरल एशियन म्यूजिक के साथ की थी. उस दौरान उन्होंने नाचेंगे सारी रात, गला गौरियां और प्यार हो गया जैसे गाने पॉपुलर हुए थे.

तरसेम सिंह सैनी 90s में आये बैंड स्टीरियो नेशन के लीड सिंगर थे. उन्होंने बॉलीवुड की भी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाये हैं. उन्होंने कोई मिल गया, तुम बिन, Gallan Gorian और बाटला हाउस के गाने गाये हैं. बाटला हाउस में उन्होंने पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलाबोरेट किया था. इसके अलावा Taz सालसा और डोन्ट स्टॉप डांसिंग जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं.