पीपलका गांव के सचिन नागर ने अपनी शादी में समाज के सामने बड़ी मिसाल पेश की। भारी-भरकम दहेज के बजाय वह महज 101 रुपये का शगुन लेकर अपनी दुल्हन विदा करा लाए। सचिन का कहना है कि दहेज जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए पहल करनी चाहिए।


सचिन के पिता तेजपाल सिंह नागर की दिल्ली में फैक्ट्री है। उनकी करीब 70 बीघा जमीन भी है। दो भाइयों में छोटे सचिन सूरजपुर कोर्ट में वकील हैं। उनकी करीब 2 महीने पहले सिकंदराबाद के तिल की मंडेया गांव से सगाई हुई थी। तब भी सचिन ने 101 रुपये का ही शगुन लिया था। इसके बाद चिट्ठी और लगन की रस्म में भी सचिन ने 101 रुपये ही लिए थे। गुरुवार को उनकी शादी हो गई। इस दौरान दहेज में फर्नीचर समेत कोई सामान नहीं लिया गया।


पिता बोले-घर से करनी होगी शुरुआत
तेजपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि सचिन की शादी में दहेज नहीं लेंगे। उनका कहना है कि समाज से दहेज रूपी दानव को जड़ से मिटाने के लिए सभी को अपने घर से शुरुआत करनी पड़ेगी।