आपने सोशल मीडिया पर चोरी और छिनैती के कई सारे वीडियो देखे होंगे. कई वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता होगा. कुछ चोर इतने होशियार होते हैं, जिनकी चोरी अगर कैमरे में कैद होती है तो दुनिया हैरान रह जाती है. कुछ चोर चोरी करने के लिए बहुत ही अजब तरीके अपनाते हैं. इन दिनों ऐसी ही अजब चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
चोरी का हैरान करने वाला वीडियो
चोरी का यह वीडियो हैरान तो करता ही है, साथ ही बेहद मजेदार भी है. इसमें चोरी करने के लिए चोर ने जो तरीका अपनाया, वह देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी में पीछे कुछ सामान लदा हुआ है. यह गाड़ी सड़क पर चल रही होती है. अब गाड़ी वाला क्या सोच सकता है कि चलती गाड़ी से भी सामान चोरी हो सकता है. हालांकि इस वीडियो में ऐसा ही हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तभी गाड़ी के पीछे एक बाइक आती है. इस बाइक में दो लोग सवार थे. एक शख्स बाइक चला रहा होता है, तभी एक शख्स चलती बाइक से उस सामान लदी गाड़ी में चढ़ जाता है. इसके बाद वह पीछे से सामान उतार-उतार कर गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे बाइक सवार को देता जाता है. इस वीडियो को बाइक के पीछे चल रहे किसी कार वाले ने रिकॉर्ड कर लिया. आपने इससे पहले शायद ही इतने बेखौफ चोर को देखा होगा. देखें वीडियो-
चलती गाड़ी में हुई दिनदहाड़े डकैती!
सड़क पर चलती गाड़ी से चोरी करना सच में हैरान करने वाली वारदात है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है. हालांकि यह वीडियो भारत का ही लग रहा है. वीडियो को swami_7773 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है. एक यूजर ने इसे 'दिन-दहाड़े डकैती' बताया है.