छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक तहसीलदार ने भगवान शिव को ही अपनी कोर्ट में हाज़िर होने के लिए नोटिस ज़ारी कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि बाबा भोलेनाथ एक रिक्शे में सवार होकर खुद तहसीलदार की कोर्ट में हाज़िर भी हुए। महादेव ने भी अपनी पेशी का इंतज़ार किया, मगर उसके पहले ही अफसरों ने पेशी की नई तारीख़ की सुचना चस्पा कर दी और रफू चक्कर हो गए।


जानकारी के मुताबिक सुबे के हाईकोर्ट में कुछ दिनों पहले अवैध कब्जे को लेकर याचिका दाख़िल हुई थी। जिसके बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। रायगढ़ शहर के कौवाकुंडा स्थित शिव मंदिर को भी अवैध कब्जे की शिकायत की नोटिस भेजी गई।

हैरानी की बात तो ये रही कि ये किसी इंसान को नहीं बल्कि भगवान शंकर के नाम से ज़ारी हुई। जिसके बाद से ये पूरा मामला चर्चा में आया। इधर स्थानीय निवासियों ने आज मंदिर में विराजे भगवान शंकर को ही उखाड़ कर कोर्ट में पेश कर दिया। इधर प्रशासन की इस हरकत से लोग सकते में है।