देश में बोर्ड परीक्षाओं का मौसम आ गया है. बिहार (Bihar board) और मध्य प्रदेश (MP Board) में परीक्षाएं जारी हैं. कई राज्य ने बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. कई राज्य बोर्ड ऐसे भी हैं जिसने अभी परीक्षाओं की तारीखें तय नहीं की हैं. लेकिन इन राज्यों में बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में फिलहाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. जिसमें पंजाब और उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो चुके हैं.
यूपी में अभी कई चरण के चुनाव बाकी हैं. सभी राज्यों में चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे. इसके चलते भी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में देरी हो रही है.
1. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board exams 2022)
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा सकती हैं. परीक्षा की तारीखों का एलान 15 मार्च तक किया जा सकता है.
2. बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 (Bihar Board exams 2022)
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से जारी है. 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को संपन्न होगी. जबकि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी को शुरू होकर 14 फरवरी को संपन्न हो चुकी है. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है.
3. एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board exams 2022)
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 12वीं की 17 फरवरी से जारी है.
4. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (Rajasthan Board exams 2022)
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. पहले बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने वाली थीं. बोर्ड परीक्षा राजस्थान के विधानसभा सत्र और कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थी.
5. पंजाब बोर्ड परीक्षा 2022 (Punjab Board exams 2022)
पंजाब में अभी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. इसमें बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि पंजाब में बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान 10 मार्च को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हो सकता है.
6. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 (Chattisgarh Board exams 2022)
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं. 3 मार्च से 10वीं की बोर्ड परीक्षा और 12वीं की 2 मार्च से शुरू होगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च को और 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च को संपन्न होगी.
7. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 (Uttrakhand Board exams 2022)
उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी.सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी.
8. झारखंड बोर्ड परीक्षा 2022 (Jharkhand Board exams 2022)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह में किए जाने की संभावना है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल इसी महीने में जारी किया जाएगा.
9. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 (Himachal Board exams 2022)
हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू हो रही हैं. 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल और 12वीं की 20 अप्रैल को संपन्न होगी. वहीं, 8वीं क्लास की परीक्षा 29 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगी. ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की भी परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू होकर क्रमश: 11 अप्रैल और 12वीं की 20 अप्रैल को संपन्न होंगी.
10. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2022 (Maharasthra Board exams 2022)
महाराष्ट्र में 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी. महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया था कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगी. जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी. महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन होगी.