उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर में रहस्यमय टॉफी ने 4 मासूमों की जान ले ली. बुधवार सुबह दरवाजे पर फेंके गए टॉफी को पाकर 4 बच्चों ने उसे खा लिया. खाते ही एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन बच्चों की जान अस्पताल ले जाते समय चली गई. मृतकों में 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं.
मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला का बताया जा रहा है. यहां के निवासी रसगुल्ला के तीन बच्चे 7 साल की संजना, 5 साल की स्वीटी और 3 साल की समर की जान चली गई. वहीं, पड़ोसी बालेश्वर के बेटे 5 साल के आरुष की भी मौत हो गई.
खबर अपडेट हो रही है…